
गाजीपुर – नंदगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गाड़ी में सवार सभी यात्री बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा। एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटे हुए हैं और घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया है।