गाजीपुर। शीतलहर, घने कोहरे और मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी गाजीपुर अविनाश कुमार ने जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार जनपद के कक्षा 01 से 12 तक के सभी माध्यमिक, परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों में दिनांक 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।














