Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshसंयुक्त कर्मचारी समन्वयक समिति चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण का चुनाव हुआ संपन्न

संयुक्त कर्मचारी समन्वयक समिति चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण का चुनाव हुआ संपन्न

गाज़ीपुर – आज रविवार को संयुक्त कर्मचारी समन्वयक समिति चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जनपद शाखा गाजीपुर का द्विवार्षिक/अधिवेशन लंका मैरिज हॉल के सभा कक्ष में संपन्न हुआ ।जिसमें अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे दीनानाथ कुशवाहा ने संबोधन ने कहा कि आशा/आशा संगीनियों की कोई भी समस्या होगी तो संगठन विरोध करते हुए समस्या का समाधान कराएगा, प्रांतीय अध्यक्ष धनंजय तिवारी द्वारा सभी सदस्यों से अपील किया और एक जूट होने का अपील किया,और कहा कि जब संगठन बनता है, तो उसका एक समूह से बनता है इसके बाद समस्या का समाधान कराया जाता है,

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उद्बोधन ने कहा गया कि आशाओं /आशासंगीनियों या एनम की जो भी समस्याएं हो उसे संगठन के माध्यम से परिषद को उपलब्ध कराया जाय परिषद हर एक समस्या का समाधान कराता आया और आगे भी कराता रहेगा, और हर समस्या के निदान के लिए जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा शासन करने मुख्य विकास अधिकारी और एप्पल जिलाधिकारी के साथ मासिक बैठक होता है और कर्मचारियों की समस्याओं का निष्पादित कराया जाता है,परिषद किसी भी वर्ग के कर्मचारी का उत्पीडन नही होने देगा, यह दृढ़संकल्पित संयुक्त कर्मचारी समन्वयक समिति चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गाजीपुर द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को चुनाव अधिकारी नामित किया गया था जिसमें सर्व सम्मत से बेसिक हेल्थ वर्कर्स

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मानवेंदु पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद,जिला मंत्री लल्लन राम ,कोषाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण उपाध्यक्ष अजय कुमार, एम एन राय,व उदय राज मातृ शिशु महिला कल्याण संघ से जिला अध्यक्ष स्नेहलता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल परी सिंह, जिलामंत्री मीना पटेल, कोषाध्यक्ष प्रिया राय,व आशा/ आशा संगिनी से जिला अध्यक्ष रेनू राज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लैलून खातून, जिलामंत्री गौतम तिवारी, कोषाध्यक्ष वंदना तिवारी, नवनिर्वाचित हुए नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी को गोपनीयता की शपथ अरविंद कुमार सिंह द्वारा दिलाया गया, सभा की अध्यक्षता दीनानाथ कुशवाहा व संचालन एस0पी0 गिरी ने किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button