गाजीपुर: कर्मवीर सत्यदेव सिंह द्वारा स्थापित सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में ‘प्रबुद्ध समागम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय “वन नेशन वन इलेक्शन” था, जिस पर गहन चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप शुल्क एवं पंजीयन मंत्री तथा जनपद गाजीपुर के प्रभारी मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल थे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राय ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक प्रो. सानंद सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि “वन नेशन वन इलेक्शन” समय की आवश्यकता है और इससे देशहित, जनहित और समाजहित में बड़ा परिवर्तन आएगा।
मुख्य अतिथि श्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि देश की एकता को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं और इनसे निपटने के लिए ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ जैसी अवधारणाएं अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग चुनावों में भारी खर्च होता है, जिसे एक साथ चुनाव कराकर बचाया जा सकता है और इन पैसों को देश के विकास में लगाया जा सकता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राय ने इस विषय के राजनीतिक और आर्थिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और देश की एकजुटता के लिए इसका समर्थन आवश्यक बताया। संचालन भाजपा उपाध्यक्ष श्याम राज तिवारी ने किया।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, शिक्षाविद् और सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने इस विचार को देश की मजबूती के लिए जरूरी बताया और एकमत समर्थन दिया।