नोएडा — बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए संतुष्टि सेवा फाउंडेशन ने आज हरौला सेक्टर-5 में मुफ्त मास्क वितरण शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा के प्रतिनिधि संजय बाली ने किया और उन्होंने स्वयं लोगों को मास्क वितरण किये।
उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने कहा कि प्रदूषण एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है। सरकार कदम उठा रही है, पर नागरिकों को भी सतर्क और जिम्मेदार बने रहना होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विशेषकर बाहर निकलते समय मास्क पहने रहें और प्रदूषण के प्रति सचेत व्यवहार अपनाएँ।
संतुष्टि सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन पोरवाल ने बताया कि संगठन नियमित रूप से जनहित कैंप आयोजित करता है। दिल्ली-NCR क्षेत्र में वायु प्रदूषण न केवल वर्तमान पीढ़ी को प्रभावित कर रहा है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आगे भी ऐसे वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में उपस्थिति-पत्र पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय सामाजिक-राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे — जिनमें डॉ. शैलेन्द्र पोरवाल (उपाध्यक्ष), राधा कृष्ण गर्ग (संरक्षक), सुधीर पोरवाल (संरक्षक), अमन चौहान (सचिव), शशांक गुप्ता (महासचिव), मंडल अध्यक्ष भाजपा शशिधर उपाध्याय, तथा कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी मास्क ग्रहण किए।
संगठन ने नागरिकों से अपील की कि वे व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर प्रदूषण कम करने के प्रयासों में भाग लें और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या की स्थिति में समय पर चिकित्सकीय सलाह लें।














