
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर मंगलवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान तहसील दिवस, थाना दिवस और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर विकास खंड मोहम्मदाबाद के नोनहरा क्षेत्र और भदौरा के ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग (प्रथम और तृतीय) के अधिशासी अभियंता, जिला पंचायत राज अधिकारी, और सहायक खंड विकास अधिकारी भदौरा का वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश:
- तहसील दिवस, थाना दिवस और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को डिफॉल्टर सूची में न आने दें।
- शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करते हुए शिकायतकर्ता से स्वयं संपर्क कर सहमति प्राप्त करें।
- शासन स्तर पर समीक्षा को ध्यान में रखते हुए पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें।
मुख्यमंत्री की दिशा-निर्देशों पर जोर:
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस प्रणाली को अधिक प्रभावी और जनहितकारी बनाने का निर्देश दिया है। सभी अधिकारियों को इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का सख्त निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) दिनेश कुमार
मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पांडेय
डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी
परियोजना निदेशक राजेश यादव
डीसी मनरेगा
ईडीएम विनय सिंह
समस्त विकास खंड अधिकारी एवं सहायक खंड विकास अधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायत निस्तारण में लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी।