Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsबी.पी. मंडल जयंती पर सपा ने लिया सामाजिक न्याय की रक्षा का...

बी.पी. मंडल जयंती पर सपा ने लिया सामाजिक न्याय की रक्षा का लिया संकल्प

गाजीपुर – समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आज समता भवन पार्टी कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के अध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने की।

इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बी.पी. मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश से सामाजिक व आर्थिक विषमता समाप्त करने का संकल्प लिया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने मंडल जी को पिछड़े समाज का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि 1978 में गठित मंडल आयोग ने 1980 में अपनी रिपोर्ट में पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की सिफारिश की थी, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह ने लागू कर सामाजिक क्रांति की शुरुआत की।

गोपाल यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार आरक्षण समाप्त कर सामाजिक न्याय पर हमला कर रही है। समाजवादी पार्टी दलितों-पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ रही है और जातिगत जनगणना की मांग को लेकर संघर्ष कर रही है, ताकि आबादी के अनुपात में अधिकार सुनिश्चित हो।इस अवसर पर पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, अरुण श्रीवास्तव, असलम हुसैन, विभा पाल, अमित ठाकुर सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।गोष्ठी में मंडल जी के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button