गाजीपुर – समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय जंगीपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने की।इस बैठक में मुख्य रूप से जंगीपुर के विधायक डॉ० वीरेन्द्र यादव तथा जिला उपाध्यक्ष एवं जंगीपुर प्रभारी मुन्नीलाल राजभर मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ० वीरेन्द्र यादव ने कहा कि हर माह की 10 तारीख को ब्लॉक स्तरीय बैठक और 15 तारीख को सेक्टर स्तरीय बैठक सुनिश्चित की गई है, जिसका गंभीरता से पालन करना आवश्यक है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें अपने बूथ को मजबूत करना है और बूथ के समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। विधायक ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने की रणनीतियाँ भी बताईं।किसानों की समस्याओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब केंद्र और राज्य की वर्तमान सरकारें सत्ता में नहीं थीं, तब किसानों की आय दोगुनी करने की बातें करती थीं, लेकिन अब जब सत्ता में हैं तो किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही हैं।डॉ० यादव ने कहा कि असली नेता वही होता है जो अपने बूथ को जीतता है, और वही बड़ा नेता माना जाता है। उन्होंने आगे कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों में गाजीपुर की सभी सातों सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है, जिससे दलित, पिछड़े, आदिवासी, महिलाएं एवं समाज के वंचित वर्गों को मान-सम्मान मिल सके।जिला उपाध्यक्ष एवं जंगीपुर प्रभारी मुन्नीलाल राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार केवल पिछड़े और दलितों को बाँटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग एकजुट हो रहा है, तो बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 में PDA वर्ग डॉ० वीरेन्द्र यादव को मंत्री और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगा।बैठक में महिला जिला अध्यक्ष विभा पाल, जोनल प्रभारी अशोक राम, सन्तोष चौबे, यशवंत कुशवाहा, बृजेश सिंह, मुन्ना खरवार, शिव जन्म राजभर, नथुनी विश्वकर्मा, अशोक कुमार, शिव परसन यादव, दारा यादव, सुभाष यादव गुड्डू, गोपाल यादव, जयप्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, रमेश यादव, शिव मुनि पासी, निर्मल यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक का संचालन सुनील यादव ‘सोनू’ ने किया।