
गाजीपुर – समाजवादी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक लोहिया भवन, बंसी बाजार, गाजीपुर में जिला अध्यक्ष श्री अमित कुमार ठाकुर की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती विभा पाल ने की।
इस बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एवं लोहिया वाहिनी के प्रभारी श्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा और लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्री सत्येंद्र यादव (सत्या) ने विशेष रूप से शिरकत की।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अरविंद यादव, सादात नगर अध्यक्ष राम प्रवेश प्रजापति, जमानिया विधानसभा अध्यक्ष कमलेश राम, सदर विधानसभा अध्यक्ष विवेक पासवान, और जहूराबाद विधानसभा महासचिव नीतीश यादव शामिल रहे।
बैठक का उद्देश्य संगठन की मजबूती और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा करना था।