गाजीपुर – सैदपुर में ग्राम प्रधान गोविंद यादव पर मारपीट का मुकदमा दर्ज होने के विरोध में सोमवार को सैदपुर ब्लॉक प्रधान संघ का प्रतिनिधिमंडल सैदपुर कोतवाली पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने थाना अध्यक्ष से मुलाकात कर प्रधान पर दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच करने और प्रधान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विपक्षी पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
यह मामला नारायणपुर ककरही गांव निवासी अंकेश यादव की शिकायत पर दर्ज किया गया है। अंकेश ने तहरीर में बताया कि शनिवार शाम वह घर पर नहीं थे, लेकिन घर से फोन आया कि ग्राम प्रधान गोविंद यादव अपने चार-पांच साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर उनके घर पहुंचे और परिवार को पीटने की धमकी दी। आरोप है कि उन्होंने घर के बाहर लगे पौधों को भी उखाड़कर फेंक दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोविंद यादव और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
वहीं, ग्राम प्रधान गोविंद यादव ने भी सैदपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि गांव में शशि कला और रामअधार के बीच नाली विवाद के दौरान वे मौके पर पहुंचे थे। 112 पुलिस भी आई और मामला शांत कराया। प्रधान ने आरोप लगाया कि पुलिस के जाने के बाद अंकेश यादव और उनके साथियों ने उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रधान संघ के अध्यक्ष रजई यादव ने कहा कि संघ मामले की निष्पक्ष जांच और दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है।














