Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedशराब तस्करी का सेफ जोन बनता जा रहा गहमर थाना

शराब तस्करी का सेफ जोन बनता जा रहा गहमर थाना

गाजीपुर – गहमर थाना क्षेत्र इन दिनों शराब तस्करी का सेफ जोन बनता जा रहा है। लगभग हर हफ्ते यहां शराब पकड़ी जा रही है, बावजूद इसके तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही यह अवैध कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। खासकर देवल, सायर, भदौरा और बारा मार्ग से शराब की खेप लगातार बिहार भेजी जाती है।इसी कड़ी में पुलिस ने 2 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे बड़ी कार्रवाई की। सेवराई क्षेत्र में स्थित भदौरा के आर्या फैमिली रेस्टोरेंट से 144 बोतल अवैध बीयर बरामद की गई। मौके से दिलदारनगर निवासी अजय कुमार गुप्ता (28) पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस दिन यह कार्रवाई हुई, उसी दिन गांधी जयंती होने की वजह से शासन के आदेश पर शराब की सभी दुकानें बंद थीं। बावजूद इसके दशहरा पर्व पर बेहतर मुनाफा कमाने के लिए रेस्टोरेंट संचालक ने अवैध कारोबार किया।पुलिस ने बताया कि जब्त की गई बीयर में किंगफिशर की 105, कैरिब की 36 और एलिफेंट ब्रांड की 3 बोतलें शामिल थीं। बरामद बीयर की कीमत लगभग 23 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना गहमर में मुकदमा अपराध संख्या 212/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में बीयर की खेप बिना पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत के संभव नहीं है। उनका आरोप है कि रोजाना शराब की खेप बिहार जाती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे रहते हैं।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानियां के मार्गदर्शन में गहमर थाना प्रभारी शैलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सेवराई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रामू कुशवाहा और कांस्टेबल शिवा कुमार शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।लगातार पकड़ी जा रही अवैध शराब की खेप इस ओर इशारा करती है कि गहमर थाना क्षेत्र शराब तस्करी का बड़ा गढ़ बन चुका है। यदि विभाग सख्ती नहीं दिखाता तो यह अवैध कारोबार आगे और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button