गाजीपुर – नेवादा ग्राम स्थित एस. एस. पब्लिक स्कूल में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार मिश्रा ने चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
दीप प्रज्वलित के बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी. डी. द्विवेदी ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अमृता सिंह और श्रीमती गीतांजली राय ने किया।
मुख्य अतिथि ने फीता काटकर बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।बाल मेले में बच्चों ने घर के बने व्यंजनों के स्टॉल लगाए और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सोलर कुकर और ऑटोमेटिक इरिगेशन सिस्टम जैसे मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि ने बच्चों की रचनात्मकता और मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास में विद्यालय की अहम भूमिका है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक श्री रामप्रसाद गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सह निदेशक श्री शैलेंद्र गुप्ता, प्रबंधक श्रीमती ममता गुप्ता, सह प्रबंधक सिद्धार्थ गुप्ता, रवि प्रकाश मिश्रा, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।