Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगांव का विकास ही असली गणतंत्र की पहचान" – 2025 गणतंत्र दिवस...

गांव का विकास ही असली गणतंत्र की पहचान” – 2025 गणतंत्र दिवस पर बोले ग्राम प्रधान

oplus_262144

गाजीपुर: 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाजीपुर के बिरनो विकास खण्ड के भड़सर पंचायत भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने तिरंगा फहराया और मां सरस्वती व मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी को स्वच्छता और विकास के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई।

अपने संबोधन में ग्राम प्रधान ने कहा, “गांव का विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन ही असली गणतंत्र की पहचान है।” उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए आत्मनिर्भर गांव बनाने का संकल्प लिया।

इस समारोह में ग्राम पंचायत के सदस्य विभा राव (BHW), सावित्री देवी (BHW), रोजगार सेवक रणधीर कुमार, पंचायत सहायक अर्चना प्रजापति, सफाई कर्मी गुलाबचंद और नंदलाल राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। प्रमुख ग्रामीणों में श्याम सुंदर राजभर, चंद्रशेखर सिंह, विशाल खरवार, अमित श्रीवास्तव, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों और ग्रामीणों ने राष्ट्रभक्ति के गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बना दिया। ग्राम प्रधान ने इस मौके पर सभी को शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button