Friday, October 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeKhabar Thodi Hatkarराष्ट्रीय एकता दिवस पर गाज़ीपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गाज़ीपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

गाज़ीपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना बिरनो पुलिस द्वारा शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत थाना परिसर में स्थित सरदार पटेल की चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार, उप निरीक्षकगण, महिला एवं पुरुष कांस्टेबलों ने एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को पुष्प अर्पित कर नमन किया।माल्यार्पण के उपरांत थाना परिसर से “रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ किया गया। पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक दौड़ लगाई, जो बिरनो थाना परिसर से शुरू होकर भड़सर पुलिस चौकी तक पहुंची। इस दौड़ में पुरुषों के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।इस अवसर पर भड़सर पुलिस चौकी प्रभारी सुनील शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए हमें राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button