
गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर (क्यामपुर) टोल प्लाजा पर मंगलवार देर शाम आरटीओ प्रभारी एवं पीटीओ लव कुमार सिंह ने वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बस, ट्रक, टेंपो और टैक्सी गाड़ियों के परमिट, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई।
अभियान के तहत 7 स्लीपर बसों का चालान किया गया, जिनमें से कई गाड़ियों के परमिट समाप्त हो चुके थे। इसके अलावा, जीएसटी अधिकारी किरण पुष्कर ने अपने कर्मचारियों के साथ भी चेकिंग अभियान में भाग लिया।
अचानक हुई इस सख्ती से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि जिन वाहनों का टैक्स बकाया है, वे तुरंत जमा करें। ट्रांसपोर्ट और टैक्सी सेवाओं की भी कड़ी जांच की गई और नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई।
साथ ही, वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि वे वैध प्रपत्र लेकर ही यात्रा करें, अन्यथा जांच के दौरान सख्त कार्रवाई की जाएगी।
