Tuesday, November 18, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalजिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदेय स्थलों के पुनर्गठन की समीक्षा, राजनीतिक...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदेय स्थलों के पुनर्गठन की समीक्षा, राजनीतिक दलों संग हुई महत्वपूर्ण बैठक

गाज़ीपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदेय स्थलों के विशेष पुनरीक्षण व संभाजन कार्य की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में विधायक सदर (सपा) जैकिशुन साहू समेत भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनपद में 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों को विभाजित कर नए स्थल बनाए गए हैं। सत्यापन के दौरान कुल 419 नए मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए हैं, जबकि 146 मतदेय स्थलों के मतदाताओं को उसी भवन में बने अन्य बूथों पर समायोजित किया गया है। इस पुनर्गठन के बाद जनपद में बूथों की संख्या 2959 से बढ़कर 3378 हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदेय स्थलों का आलेख्य 10 नवंबर 2025 को प्रकाशित कर दिया गया है, जो जिला निर्वाचन कार्यालय व जनपद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग के निर्देश अनुसार किसी भी मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं रखे गए हैं तथा यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी परिवार को विभाजित न किया जाए। सभी परिवारों को एक ही अनुभाग और एक ही स्थान पर रखा गया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के बारे में जानकारी दी और राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीएलओ और बीएलए के समन्वय से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अधिक सुचारु व सटीक रूप से पूरा हो सकेगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button