Thursday, August 7, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों ने किया दौरा, राहत सामग्री व...

गाजीपुर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों ने किया दौरा, राहत सामग्री व लंच पैकेट वितरित

गाजीपुर। जनपद के विभिन्न बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जनप्रतिनिधियों ने दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री तथा लंच पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और हरसंभव मदद की जाएगी।तहसील सदर के विकास खंड करंडा अंतर्गत बाढ़ शरणालय दीनापुर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक एवं तहसीलदार सदर की उपस्थिति में 2500 लंच पैकेट, 450 राहत किट, पशुपालकों के लिए भूसा तथा बच्चों के लिए दूध-बिस्किट वितरित किए गए।तहसील जमानिया के सब्बलपुर कलां गांव में पूर्व विधायक जमानिया सुनीता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय, भाजपा जिला महामंत्री विष्णु प्रताप सिंह द्वारा 580 राशन किट, लंच पैकेट व पशु पालकों के लिए भूसा वितरित किया गया।तहसील सैदपुर के बाढ़ प्रभावित गौरी व गौरहट ग्रामों में प्रशासन की उपस्थिति में 275 राशन किट, लंच पैकेट व पशु आहार का वितरण हुआ।तहसील मोहम्मदाबाद के शेरपुर ग्राम सभा में तहसील प्रशासन और भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने 250 राशन किट, लंच पैकेट और भूसा वितरित किया।वहीं, तहसील सेवराई के वीरऊपुर गांव में भी प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 490 राशन किट, लंच पैकेट एवं पशुपालकों को भूसा प्रदान किया गया।जनप्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button