
बांग्लादेश में इन दिनों हालात काफी बिगड़ चुके हैं। उपद्रवियों ने देश में आतंक मचा रखा है, जिससे प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी जान बचाकर भारत भागना पड़ा। वहां से उनके लंदन रवाना होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच, बांग्लादेश की स्थिति को लेकर भारत में भी चर्चाएं हो रही हैं।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती है। उनके इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया। बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खुर्शीद को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसी स्थिति नहीं हो सकती और ना ही होनी चाहिए।
रजा मुराद ने कहा कि भारत की सेना अनुशासित है और उसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना हमेशा अपना कर्तव्य निभाती है और कभी अपनी सीमाएं नहीं लांघती। सेना देश में बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय लोगों की मदद करने में भी सबसे आगे रहती है।
बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए रजा मुराद ने कहा कि अपने 73 साल के जीवन में उन्होंने कभी ऐसा दृश्य नहीं देखा कि लोग प्रधानमंत्री के आवास में घुसकर फर्नीचर लूट लें। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि प्रधानमंत्री का अपमान नहीं करना चाहिए था, भले ही आप उनसे राजनीतिक रूप से असहमत हों। शेख हसीना 75 साल की हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए।
इसके अलावा, रजा मुराद ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ओटीटी पर सिर्फ गंदगी परोसी जा रही है, जिसे रोका जाना चाहिए।