“मंगल भवन अमंगल हारी,द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी॥”(रामचरितमानस — मंगलकारी श्लोक)
(अर्थ: श्रीराम का स्मरण करने से सभी अमंगल नष्ट होते हैं और जीवन मंगलमय हो जाता है।)
नोएडा — श्री सनातन धर्म रामलीला समिति, नोएडा द्वारा चार दशकों से निरंतर आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ आज नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 21A के रामलीला मैदान में भूमि पूजन और हवन-ध्वजारोहण के साथ हुआ। 40 वर्षों की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समिति ने समारोह में धार्मिक अनुष्ठानों और कार्यक्रम व्यवस्थाओं का औपचारिक आरम्भ किया।
समिति के महासचिव व सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि भूमि पूजन का प्रमुख अनुष्ठान माननीय सांसद व संस्था के मुख्य संरक्षक डा. महेश शर्मा ने किया। उनके साथ कार्यक्रम में कैप्टन विकास गुप्ता, विमला बाथम, तथा पंकज सिंह के भाई अनिल सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भूमि पूजन के उपरान्त सभी गणमान्य अतिथियों ने मिलकर धरती माता की पूजा की और ध्वजारोहण कर महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की।
भूमि पूजन के बाद समिति ने एक परिचर्चा बैठक का आयोजन भी किया, जिसमें समिति के पदाधिकारी और शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में रामलीला के प्रोग्राम शेड्यूल, मंच व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंध, कलाकारों की व्यवस्था और आम जनता के बैठने व व्यवस्थापन के औपचारिक दिशा-निर्देशों पर विचार-विमर्श किया गया तथा सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का संकल्प लिया गया।
संजय बाली ने कहा, “श्री सनातन धर्म रामलीला समिति पिछले 40 वर्षों से सांस्कृतिक व धार्मिक चेतना को जीवित रख रही है। इस वर्ष भी हमने प्रत्येक पहलू की विस्तृत योजनाएँ बनाई हैं — मंच, प्रकाश, ध्वनि, सुरक्षा और श्रोताओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनता का उत्साह और सहयोग ही इस कार्यक्रम की सफलता का मूल मंत्र है।”
इस शुभ अवसर पर संस्था के चेयरमैन डा. टी. एन. गोविल, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, स्वागताध्यक्ष पीयूष द्विवेदी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन समिति में शामिल प्रमुख सदस्यों में रामकुमार शर्मा, शुभकरण राणा, रमेश कुमार, अल्पेश गर्ग, प्रमोद रंगा, विपिन मल्हन (अध्यक्ष N.E.A.), अतुल मित्तल, विकास जैन, राधा कृष्ण गर्ग, अनिल खंडेलवाल, सौरभ गोविल, मित्रा शर्मा, एन. के. अग्रवाल, डा. एस. पी. जैन, गौरव सिंहल, प्रताप मेहता, वीरेन्द्र मेहता, विनीत मेहता, एन. पी. सिंह, पी. के. अग्रवाल, मनोज शर्मा, मुकेश शर्मा, रामनिवास बंसल, आलोक दिवेदी, राकेश कत्याल, डिम्पल आनंद, अनुज गुप्ता, विपिन बंसल, डी. के. मित्तल, विनय शर्मा, रामरतन शर्मा, संजय गुप्ता, अतुल वर्मा, महेन्द्र कटारिया, पवनदीप सिंह, चितरंजन, शशिधर उपाध्याय, अशोक मिश्रा, मनीष तिवारी, नीरज चैधरी, विकास तिवारी, अर्चना राय, देवेन्द्र गंगल, सौरभ अग्रवाल, एस. सी. गोयल, प्रमोद बहल, राजेश नेगी, अमित अग्रवाल, सुधीर पोरवाल, भूपेन्द्र सिंह आदि बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
आज नोएडा स्टेडियम में प्रभु श्री राम के पावन जीवन चरित्र के मंचन हेतु रामलीला भूमि का पूजन किया।
जय श्री राम pic.twitter.com/CFbKKlxnxZ
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) August 31, 2025
समिति ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का भव्य मंचन 22 सितंबर 2025 से प्रारम्भ होकर 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। दो सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाले इस महोत्सव में रामायण के प्रमुख लेक्स — श्रीराम के बाल्यकाल से लेकर राज्याभिषेक और रावण वध तक — भावपूर्ण अभिनय, लोकनृत्य, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के रूप में प्रस्तुत किए जाएंगे। समिति ने कहा कि कलाकारों का चयन, स्क्रिप्ट कार्य और मंच संचालन की तैयारियाँ पूरी गति से चल रही हैं।
स्थानीय व्यवस्थापकों ने सुरक्षा और दर्शकों की सुविधा हेतु पुलिस सहयोग, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तथा पार्किंग व्यवस्थाओं का विशेष जोर दिया है। साथ ही यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रित रखने के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा चुका है। समिति ने अनुरोध किया है कि दर्शक समय पर पहुँचें और संयम का पालन करें ताकि आयोजन सफल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
आयोजन समिति ने अंत में आम लोगों का आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक और धार्मिक परंपरा का हिस्सा बनें और रामलीला महोत्सव 2025 को सफल बनाकर सस्कृतिक विरासत को और समृद्ध करें।