Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: रैनी टीम ने जीता इच्छावर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट, विनय कुमार बने...

गाजीपुर: रैनी टीम ने जीता इच्छावर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट, विनय कुमार बने मैन ऑफ द सीरीज

गाजीपुर – बिरनो क्षेत्र में स्थित भड़सर क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को इच्छावर महादेव सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मऊ जनपद की रैनी टीम ने बद्दूपूर को करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने टॉस कराकर मैच की शुरुआत कराई। रैनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में शानदार 82 रन बनाए। इसके जवाब में बद्दूपूर की टीम केवल पांच ओवर में 23 रन पर सिमट गई।

पुरस्कार वितरण एवं सम्मान

मैन ऑफ द मैच का खिताब उपविजेता बद्दूपूर टीम के कप्तान युवराज को मिला, जबकि रैनी टीम के विनय कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

oplus_0

इस मौके पर मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता ने कहा कि खेल गांव से निकलकर देश और दुनिया में नाम रोशन करने का माध्यम बन सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि रोहित सिंह रानू ने भी खिलाड़ियों की प्रतिभा की तारीफ की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में वीरेंद्र पाल (अध्यक्ष), अरविंद यादव (उपाध्यक्ष), दरोगा पाल (कोषाध्यक्ष), प्रिंस यादव (प्रबंधक) सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मनीष यादव, भोलू यादव, पीयूष यादव, नीरज वर्मा, भोलू पटेल, अनुराग पटेल, लोरिक यादव, अनिल यादव, सौरभ पाल, अनमोल यादव, साहिल पटेल, प्रियांशु यादव भी उपस्थित रहे।

मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने और कमेंट्री से रोमांच बनाए रखने में पप्पू पटेल ने अहम भूमिका निभाई।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button