
पुणे: महाराष्ट्र में पुणे रेप केस को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है, खासकर राज्य मंत्री योगेश कदम के विवादित बयान के बाद। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में आरोपी दत्तात्रेय गाडे को गिरफ्तार किया है, जिससे पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है। इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि वह योगेश कदम के बयान पर उनसे मुलाकात करेंगे।
उदय सामंत का बयान: ‘योगेश कदम से मुलाकात करूंगा, लेकिन आरोपी को फांसी होनी चाहिए’
उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से योगेश कदम से मुलाकात करूंगा, लेकिन यह साफ है कि आरोपी को सख्त सजा दी जानी चाहिए, और हमारी मांग है कि उसे फांसी दी जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
विपक्ष ने योगेश कदम के बयान को लेकर उठाए सवाल
विपक्ष ने योगेश कदम के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसने लड़की पर संदेह पैदा किया है। एनसीपी (सपा) नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “यह बयान पूरी तरह से गलत है और बेशर्मी से भरा हुआ है। लड़की पर शक करना बिल्कुल अनुचित है। कदम को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।”
महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर विपक्ष का हमला
विपक्ष ने महाराष्ट्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उदय सामंत ने इसे राजनीतिक मामला नहीं बनाने की बात कही, लेकिन विपक्ष ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कानून व्यवस्था पर जवाब मांगा है।
एमके स्टालिन के हिंदी थोपने वाले बयान पर भी टिप्पणी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के हिंदी थोपने के बयान पर भी उदय सामंत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह उनका निजी बयान है, लेकिन हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है और हमें अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देना चाहिए।”
इस मामले ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है और आगामी दिनों में इसे लेकर और बयानबाजी की उम्मीद जताई जा रही है।