
गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश, जनपद गाजीपुर के आदेश पर न्यायालय में पेश न होने के कारण दो आरोपियों के खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है।
आरोपियों में हुसैनाबाद, थाना बरेसर निवासी संजीव मिश्रा पुत्र विक्रम मिश्रा और रघुवरगंज, थाना मोहम्मदाबाद निवासी आदित्य राय पुत्र शिव शंकर राय शामिल हैं। न्यायालय में अनुपस्थित रहने के कारण उनके खिलाफ कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।
इस संबंध में बरेसर थाना प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार पूरी कार्रवाई सकुशल संपन्न कर ली गई है।