
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद आज लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी भी बतौर सांसद मौजूद रहे।
प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण के खास मौके पर उनके बेटे रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा भी संसद में उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रियंका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं।”
संविधान की किताब के साथ पहुंचीं प्रियंका
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जब प्रियंका गांधी का नाम पुकारा, तो वह हाथ में संविधान की किताब लेकर शपथ लेने पहुंचीं। वायनाड सीट, जो राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई थी, पर प्रियंका ने 4 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। अब गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद में एक साथ नजर आएंगे।