गाजीपुर – लंका मैदान में दशहरा मेला के दौरान, 12 अक्टूबर 2024 की रात 10 बजे, एक व्यक्ति की 5 वर्षीय बच्ची भीड़ में खो गई। सूचना मिलने पर महिला थाना और कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 45 मिनट के भीतर बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। परिजन पुलिस की इस तत्परता और सहायता के लिए आभारी रहे।
