Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeDelhi NCRदिल्ली के खजाने पर सियासी संग्राम: पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी पर...

दिल्ली के खजाने पर सियासी संग्राम: पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी पर किया पलटवार

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्व सरकार पर दिल्ली का खजाना खाली करने का आरोप लगाया, तो पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए बीजेपी सरकार को चुनौती दे डाली।

“वादों से मुकरने के बहाने ढूंढ रही है बीजेपी” – आतिशी

रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि नई सरकार को खाली सरकारी खजाना मिला है, लेकिन फिर भी वे अपने चुनावी वादों को पूरा करेंगी, खासतौर पर महिलाओं के लिए किए गए वादे 1000% पूरे होंगे।

इस पर पूर्व सीएम आतिशी ने पलटवार करते हुए कहा,
“मुझे पहले से ही अंदेशा था कि बीजेपी सरकार बनते ही अपने वादों से पीछे हटने के लिए बहाने बनाएगी। इसलिए, शपथ ग्रहण से दो दिन पहले ही मैंने दिल्ली सरकार के खजाने के आंकड़े जनता के सामने रख दिए थे।”

10 साल में बजट ढाई गुना, फिर भी खजाना खाली?

आतिशी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब 2015 में AAP सरकार बनी थी, तब दिल्ली का बजट 30,000 करोड़ रुपए था, जिसे बिना केंद्र सरकार की मदद के 10 साल में बढ़ाकर 77,000 करोड़ रुपए किया गया। उन्होंने कहा,
“दिल्ली का पूरा राजस्व खुद का है, हमें केंद्र से एक रुपया नहीं मिलता। इसके बावजूद हमने 10 साल तक एक ईमानदार सरकार चलाई और बजट ढाई गुना बढ़ाया। अगर खजाना खाली होता, तो ये संभव ही नहीं था।”

बीजेपी को चुनौती: अपने किसी भी राज्य में ऐसा कर दिखाएं

आतिशी ने बीजेपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा,
“देश में बीजेपी के शासन वाले 20 राज्यों में से कोई एक राज्य बता दें, जहां उनकी सरकार ने 10 साल में अपना बजट ढाई गुना बढ़ाया हो। दिल्ली अकेला राज्य है जिसने GDP का हिस्सा 6% से घटाकर 3% किया, जो वित्तीय मजबूती को दर्शाता है।

CAG रिपोर्ट का हवाला देकर किया पलटवार

पूर्व सीएम ने CAG (कैग) की 2022 की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए दावा किया कि दिल्ली की वित्तीय स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में कहीं अधिक सशक्त है। उन्होंने बीजेपी सरकार से कहा,
“बहाने बनाना बंद करिए और जनता को दिए गए वादे पूरे करिए। दिल्ली की जनता ने आपको जनादेश दिया है, अब उस पर खरा उतरना आपकी जिम्मेदारी है।”

महिला समृद्धि योजना पर AAP का हमला

AAP लगातार बीजेपी सरकार पर महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपए की आर्थिक सहायता न देने को लेकर हमलावर है और इसे बीजेपी की वादाखिलाफी बता रही है। हालांकि, बीजेपी सरकार का दावा है कि महिलाओं से किया गया वादा पूरा किया जाएगा।

सत्ता बदली, पर आरोप-प्रत्यारोप जारी

नई सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर अभी खत्म होता नहीं दिख रहा। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए क्या कदम उठाती है और AAP का अगला राजनीतिक दांव क्या होगा?

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button