गाजीपुर – बिरनो पुलिस ने कप्तान के आदेश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। बिरनो थाना प्रभारी बिंदु कुमार के नेतृत्व में हुए इस अभियान के दौरान संजय कुमार प्रजापति (33 वर्ष), पुत्र राम अवतार प्रजापति, निवासी कहोतरी, थाना बिरनो, गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।संजय कुमार प्रजापति पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में वांछित था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बिरनो पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

