गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई तेज बारिश ने विजयदशमी की रौनक को प्रभावित कर दिया। लगातार बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते कई रामलीला मंचों पर पंडाल क्षतिग्रस्त हुए और रावण के पुतले भी गीले हो गए। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटपड़गंज (आईपी एक्सटेंशन) में होने वाला रावण दहन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा था कि वे शाम करीब छह बजे कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।
लाल किले के मैदान में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद रहीं। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया और कहा कि, “मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है।” राष्ट्रपति ने भारतीय सेना के योगदान का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ मानवता की जीत का प्रतीक है और देश की रक्षा करने वाले योद्धाओं को नमन किया।
बारिश के चलते कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लाल किले की नव श्री धार्मिक रामलीला में शामिल नहीं हो सकीं और उनका कार्यक्रम रद्द हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पीतमपुरा में होने वाले समारोह में नहीं पहुंच पाए क्योंकि वहां का पंडाल भीगकर असुरक्षित हो गया था।
#WATCH | Delhi: Rainfall dampens festive spirit on #VijayaDashami. Visuals from the venue in IP Extension, where PM Narendra Modi is scheduled to attend the Vijayadashami celebrations. pic.twitter.com/yjIlypYVht
— ANI (@ANI) October 2, 2025
हजारों दर्शक पहले ही रामलीला मैदानों में जमा थे और रावण दहन देखने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मौसम के कारण आयोजनों में व्यवधान के बावजूद, कई स्थानों पर आयोजन समिति व दर्शक परंपरा को सम्मान देने के प्रयास में दिखाई दिए — कुछ जगहों पर प्रतीकात्मक कार्यक्रम छोटे पैमाने पर जारी रहे।