Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeDelhi NCRविजयदशमी पर बारिश से फीका पड़ा उत्सव — कार्यक्रम कई जगह रद्द

विजयदशमी पर बारिश से फीका पड़ा उत्सव — कार्यक्रम कई जगह रद्द

गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई तेज बारिश ने विजयदशमी की रौनक को प्रभावित कर दिया। लगातार बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते कई रामलीला मंचों पर पंडाल क्षतिग्रस्त हुए और रावण के पुतले भी गीले हो गए। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटपड़गंज (आईपी एक्सटेंशन) में होने वाला रावण दहन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा था कि वे शाम करीब छह बजे कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।

लाल किले के मैदान में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद रहीं। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया और कहा कि, “मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है।” राष्ट्रपति ने भारतीय सेना के योगदान का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ मानवता की जीत का प्रतीक है और देश की रक्षा करने वाले योद्धाओं को नमन किया।

बारिश के चलते कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लाल किले की नव श्री धार्मिक रामलीला में शामिल नहीं हो सकीं और उनका कार्यक्रम रद्द हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पीतमपुरा में होने वाले समारोह में नहीं पहुंच पाए क्योंकि वहां का पंडाल भीगकर असुरक्षित हो गया था।


हजारों दर्शक पहले ही रामलीला मैदानों में जमा थे और रावण दहन देखने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मौसम के कारण आयोजनों में व्यवधान के बावजूद, कई स्थानों पर आयोजन समिति व दर्शक परंपरा को सम्मान देने के प्रयास में दिखाई दिए — कुछ जगहों पर प्रतीकात्मक कार्यक्रम छोटे पैमाने पर जारी रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button