Friday, October 24, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGत्योहारों के उत्साह के बीच लोकतंत्र का महापर्व : पीएम मोदी बोले...

त्योहारों के उत्साह के बीच लोकतंत्र का महापर्व : पीएम मोदी बोले – बिहार के लोग जंगलराज वालों को माफ नहीं करेंगे

नई दिल्ली / पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार एक बार फिर लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है और यह चुनाव राज्य की समृद्धि का नया अध्याय लिखेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “त्योहारों के इस उत्साह के बीच छठी मैया की पूजा की तैयारियाँ जोरों पर हैं। बिहार में छठ के साथ-साथ लोकतंत्र का महापर्व भी मनाया जा रहा है। यह चुनाव बिहार के युवाओं के लिए नए अवसर लेकर आने वाला है। राज्य के लोग जंगलराज वालों को माफ नहीं करेंगे — वे उस अंधेरे दौर को भूलने वाले नहीं हैं।”


“महागठबंधन नहीं, यह लठबंधन है” – पीएम मोदी का तंज

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “जो खुद को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उन्हें ‘लठबंधन’ कहती है। उन्हें सिर्फ लठ चलाना और झगड़ा करना आता है। इनके लिए अपना स्वार्थ ही सबसे बड़ा है, बिहार के युवाओं की चिंता नहीं।”

उन्होंने आगे कहा कि दशकों तक राज्य और देश के नौजवान नक्सलवाद और माओवादी आतंक से जूझते रहे, लेकिन इन दलों ने विकास की बजाय अपने राजनीतिक फायदे को प्राथमिकता दी। “माओवादी आतंक से मदद लेकर ये लोग चुनाव जीतते रहे, जबकि बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य इनकी नीतियों से बर्बाद हुआ,” पीएम मोदी ने कहा।


“NDA ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से निकाला”

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 के बाद एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज की अंधेरी सुरंग से निकालकर विकास की नई राह पर अग्रसर किया है। “हमने नक्सलवाद और माओवादी आतंक के खात्मे की दिशा में तेज़ी से काम किया है। बिहार के युवाओं का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हम पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।


“बिहार रफ्तार पकड़ चुका है, फिर से NDA सरकार”

मोदी ने कहा कि आज देशभर में विकास का महायज्ञ चल रहा है और बिहार इसमें कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “राज्य में हर दिशा में काम हो रहा है — कहीं अस्पताल बन रहे हैं, कहीं स्कूल, कहीं नए रेलवे रूट। इसका सबसे बड़ा कारण है स्थिरता। जब सरकार स्थिर होती है, तो विकास की रफ्तार भी तेज होती है। यही बिहार की एनडीए सरकार की ताकत है।”

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता एक बार फिर विकास के पक्ष में मतदान करेगी। “आज बिहार का हर नौजवान गर्व से कह रहा है — ‘रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से NDA सरकार।’

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button