
गाजीपुर – गुरुवार तड़के प्रयागराज से कुंभ स्नान उपरांत तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही पिकअप (UP61AT 0887) सैदपुर थाना क्षेत्र के सादात कट के पास हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
वाहन में कुल 37 यात्री सवार थे, जिनमें से 13 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिलाया। इसके बाद सभी यात्रियों को उनके गंतव्य नसीरपुर, कासिमाबाद रवाना कर दिया गया।
इस संबंध में सैदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई और स्थिति नियंत्रण में है।