नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (मंच) का नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों का यह आंदोलन लगातार गति पकड़ता जा रहा है और उनकी मांगों को लेकर माहौल दिन-प्रतिदिन तेज होता जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज धरना स्थल पर दोपहर लगभग 3 बजे गांव नंगली वाजिदपुर के किसान रणबीर उर्फ बोदी चौहान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत पुलिस की गाड़ी से कैलाश अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि धरना स्थल पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं होना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने सवाल उठाया कि शासन-प्रशासन जब आंदोलन की जानकारी रखता है, तो फिर सभी जरूरी सुविधाएं धरना स्थल पर क्यों नहीं उपलब्ध कराई जातीं। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी लापरवाहियां जारी रहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती है।
आज के धरने की अध्यक्षता जयपाल चौहान बरौला ने की, जबकि संचालन रिंकू यादव और अमित बैसोया ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने कहा कि,
“नोएडा प्राधिकरण किसानों को हल्के में लेने की भूल न करे। इस बार किसान अपने हक लेकर ही लौटेंगे। जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा — चाहे आंदोलन कितना भी लंबा क्यों न चले। किसान लड़ेंगे, जीतेंगे और अपना अधिकार लेकर ही जाएंगे।”
वहीं, यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने कहा कि,
“नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के साथ हमेशा छल किया है। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किए गए समझौता पत्रों में साफ लिखा है कि किसानों का 5% और 10% भूखंड, वर्ष 1976 से 1997 तक के किसान कोटे के प्लॉट, तथा आबादी के संपूर्ण निस्तारण जैसे लाभ प्राधिकरण पर बकाया हैं। कागज़ खुद बोलते हैं — किसानों का हक अभी भी बाकी है। इस बार या तो प्राधिकरण किसानों की समस्याओं का समाधान करेगा या किसानों की समाधि बनेगी।”
धरने में सुरेंद्र प्रधान, गौतम लोहिया, अशोक चौहान, अभिषेक तोमर, मूले चौहान, वीर सिंह टाइगर, गजेन्द्र बैसोया, योगेश भाटी, आशीष चौहान, राजपाल चौहान, राहुल पवार, उमंग शर्मा, अमित बैसोया, रिंकू यादव, सरजीत खारी, अभिषेक चौहान, मास्टर बीर सिंह चौहान, प्रमोद त्यागी, सुरेश त्यागी, मुनेश सैनी, तेज सिंह चौहान, भंवर सिंह चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, सपना चौहान, विभा चौहान, उषा चौहान, सीमा शर्मा, अशर्फी देवी, कृष्णा शर्मा, कमलेश यादव, भगवती शर्मा, कमलेश शर्मा, सुशीला जाट, जस्सो, सुदेश कश्यप, रमा देवी, बाली शर्मा और ऊषा शर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
किसानों ने एक स्वर में कहा कि जब तक नोएडा प्राधिकरण उनका हक नहीं देता, तब तक यह धरना खत्म नहीं होगा।














