गाजीपुर बरेसर थाना क्षेत्र की अमहट गांव के नहर के पास मंगलवार को एक युवक का क्षत विक्षत जला हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप।

काफ़ी मशक्कत के बाद मृतक का हुआ पहचान थाना क्षेत्र के सक्कापुर निवासी मृतक विनोद गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता 25 वर्ष के रुप में हुई है यूवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वही घटनास्थल के पास से साइकिल, जला हुआ मोबाइल, चप्पल अन्य सामान बरामद हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मार्चरी हाउस गाजीपुर के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त कर परिजनों के तहरीर पर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्यवाही की जाएगी।