Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshपांडेयपुर की टीम ने फत्तेपुर को 10 रनो से हराया

पांडेयपुर की टीम ने फत्तेपुर को 10 रनो से हराया

गाजीपुर – बिरनो महाराजा सुहेलदेव राजभर और नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति में दो दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के दिदोहर में किया गया इस मौके पर उद्घाटन मैच पांडेयपुर और फत्तेपुर के खिलाड़ियों के बीच खेला गया जिसमें पांडेपुर की टीम ने 90 रन बनाकर फत्तेपुर की टीम को स्कोर दे दिया जिस पर फत्तेपुर के खिलाड़ी मात्र 80 रन पर ही ऑल आउट हो गए इस मौके पर उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य और सपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष यादव गुड्डू ने मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सतर्कता पूर्वक खेलने को प्रेरित कर कहा कि आज देश का युवा इस कड़ी धूप में भी परिश्रम कर रहा है यह एकमात्र क्रिकेट मैच नहीं बल्कि जिंदगी के तर्क में करो या मरो की

स्थिति को पैदा करता है प्रत्येक खिलाड़ी मैच को जीतने की ललक लिए मैदान पर उतरता है इसलिए जरूरी है कि भाईचारे के साथ क्रिकेट मैच को खेला जाए और यह जीवन का अनमोल पल है जहां पर कई परिवारों से निकलकर युवा एक मैदान पर दिखाई देते हैं और जीत की ललक लेकर पूरा मैच खेलते हैं ऐसे में आयोजन करता और खिलाड़ियों को मेरे तरफ से सहयोग के साथ-साथ शुभकामना भीहै। इस मौके पर क्रिकेट मैच के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से राजीव यादव, राधेश्याम राजभर, नागेंद्र राजभर, पवन राजभर, अभिषेक राजभर ,प्रदीप राजभर, बाबूलाल राजभर, प्रशांत राजभर, जितेंद्र राजभर, सूरज शर्मा और दर्शक मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button