गाजीपुर: गाजीपुर शहर से सटे फुल्लनपुर से अंधऊ बाईपास मार्ग की जर्जर हालत के विरोध में शनिवार को स्थानीय लोगों ने अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। सड़कों पर भरे गड्ढों और पानी से परेशान लोगों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर शासन-प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया।
गौरतलब है कि गाजीपुर शहर में नो एंट्री लगने के बाद भारी वाहनों का रूट फुल्लनपुर-अंधऊ बाईपास मार्ग कर दिया गया है। यह मार्ग बकुलियापुर से लेकर बद्रीचंद के पोखरे तक पिछले पांच वर्षों से टूटा हुआ है। सड़क पर गहरे गड्ढे और उनमें भरा बारिश का पानी आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या को लेकर PWD विभाग पूरी तरह मौन है। केवल गिट्टी डालकर गड्ढों को भरने की खानापूर्ति की जाती है, लेकिन बरसात में वह भी बह जाती है, जिससे हालात पहले जैसे या और बदतर हो जाते हैं।
आज स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि यह सड़क अब सड़क नहीं बल्कि खेत बन चुकी है, इसीलिए उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से धान रोप कर विरोध जताया है।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में पूर्व महामंत्री पी.जी. कॉलेज एवं नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी दिनेश सिंह यादव, सदस्य जिला पंचायत महेश यादव, जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा अशोक यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय, चंदन बिंद, संतोष, अजीत, राजकुमार, रामशीष, विकास, मनीष, महेंद्र, सोनू, छोटू, ईश्वरदेव आदि उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे PWD कार्यालय का घेराव करेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे।