
गाज़ीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी हर्ष उर्फ गंगा किन्नर की रविवार को दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग इकट्ठा होकर बाजार बंद कराने के साथ प्रदर्शन में उतर आए।
बाजार बंद और हाईवे जाम
किन्नर समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही बाजार बंद करा दिया और 11 बजे के करीब जुलूस निकालकर बाईपास पर हाईवे जाम करने पहुंचे। इस प्रदर्शन में आसपास के गांवों के हजारों लोग भी शामिल हो गए। हाईवे जाम के दौरान तनाव बढ़ने की स्थिति बनी रही।
महामंडलेश्वर टीना मां का हस्तक्षेप
कुछ देर बाद किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी उर्फ टीना मां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने किन्नरों को समझाकर हाईवे जाम समाप्त करवाया और सभी को लेकर नंदगंज थाने पहुंचीं।
पुलिस से वार्ता और कार्रवाई
नंदगंज थाने में टीना मां ने सीओ सिटी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता की। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा, जिस पर किन्नर समाज सहमत हो गया। इसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई तेज कर दी है।
इलाके में तनाव और पुलिस सुरक्षा
हत्या के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल बाजार पूरी तरह बंद है।
हत्या का कारण अज्ञात
पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। वहीं, किन्नर समाज ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।