गाज़ीपुर। बिरनो विद्युत उपकेंद्र परिसर में सोमवार को बिजली विभाग की ओर से एक दिवसीय ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को राहत देना था, जिन पर लंबे समय से बिजली बिल बकाया चल रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज व सरचार्ज में छूट दी जा रही है, जिसका लाभ लेने के लिए शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
शिविर के दौरान 95 से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने लंबित बिजली बिलों का भुगतान किया और ओटीएस योजना के अंतर्गत दी जा रही छूट का लाभ उठाया। भुगतान के बाद उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से विधिवत रसीद भी प्रदान की गई। इससे जहां उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिली, वहीं बिजली विभाग को भी राजस्व की प्राप्ति हुई।
बिरनो विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता विमल सिंह ने बताया कि एक दिवसीय ओटीएस शिविर के माध्यम से कुल लगभग आठ लाख रुपये की धनराशि जमा की गई है। उन्होंने बताया कि ओटीएस योजना के तहत बकाया बिजली बिलों के निस्तारण की प्रक्रिया 28 फरवरी तक जारी रहेगी। उन्होंने शेष बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अंतिम तिथि से पहले अपने बकाया बिलों का भुगतान कर योजना का लाभ जरूर उठाएं, ताकि भविष्य में बिजली कनेक्शन कटने जैसी समस्याओं से बचा जा सके।
शिविर के सफल आयोजन में बिजली विभाग के कर्मचारी सत्यप्रकाश यादव, प्रदीप यादव, बृजेश यादव, नरेंद्र, संतोष सिंह, आकाश, नरसिंह, जोधन, हीरा यादव, प्रदीप सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे और उपभोक्ताओं को आवश्यक जानकारी व सहयोग प्रदान किया।














