Saturday, August 9, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalएक पेड़ मां के नाम" महा वृक्षारोपण 2025 का शुभारंभ

एक पेड़ मां के नाम” महा वृक्षारोपण 2025 का शुभारंभ

, गाजीपुर |अति प्राचीन पौराणिक स्थल श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम, यूसुफपुर (खड़बा) में बुधवार को “एक पेड़ मां के नाम” महा वृक्षारोपण अभियान 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ समाजसेवी पंचम सिंह के संयोजन में किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मौर्य (उपायुक्त उद्योग, गाजीपुर) ने आम का पौधा लगाकर अभियान का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश कुमार व विवेक कुमार वर्मा (सहायक प्रबंधक, उद्योग) उपस्थित रहे।प्रवीण कुमार मौर्य ने अपने संबोधन में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 में 37 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें गाजीपुर जनपद को 41.14 लाख वृक्ष लगाने का दायित्व सौंपा गया है। उद्योग विभाग गाजीपुर द्वारा इस अभियान के अंतर्गत 7000 पौधे वन विभाग फिरोजपुर रेंज से प्राप्त कराए गए हैं, जिन्हें टंडेश्वर महादेव धाम, पवहारी बाबा स्टेडियम, एवं श्मशान स्थल पर लगाया जाएगा।आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों, युवाओं एवं महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। 500 पौधे लगाए गए और सभी ने “एक पेड़ मां के नाम” समर्पित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।मुख्य आयोजक पंचम सिंह ने पौधों की सुरक्षा हेतु 25000 वर्ग फीट भूमि की बाउंड्री कंटीले तार से करने की मांग की, जिस पर उपायुक्त ने सहमति जताई।कार्यक्रम में अलका सिंह (ग्राम पंचायत सहायक), महाकवि जनार्दन सिंह “सर्वोदय”, रामरतन सिंह “पिंटू”, प्रमोद दुबे, रामअवध गुप्ता, श्याम निषाद, बिट्टू कश्यप, श्रवण राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत मूलचंद मासूम ने भोजपुरी गीत से किया जबकि मंच संचालन राजेश जायसवाल एवं अध्यक्षता नरेन्द्र दुबे ने की।कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट था – “अब हमें हीट वेव नहीं, ग्रीन वेव की ओर बढ़ना है। विकास के साथ पर्यावरण सुरक्षा भी जरूरी है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button