Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshदादरी विधायक तेजपाल नागर जी के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती योजना...

दादरी विधायक तेजपाल नागर जी के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती योजना के तहत दादरी नगर में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का शुभारंभ

दादरी — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व तथा दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर जी के निरंतर प्रयासों और प्रस्ताव पर नगर पालिका परिषद दादरी ने नगर के विभिन्न वार्डों में लंबे समय से प्रतीक्षित महत्वपूर्ण बुनियादी विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। ये कार्य नगर के निवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ किए गए हैं और मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती योजना के तहत दादरी के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।


विधायक तेजपाल नागर का वक्तव्य

विधायक तेजपाल नागर जी ने कहा —
“दादरी विधानसभा के प्रत्येक नागरिक को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ देने का मेरा प्राथमिक लक्ष्य है। मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती योजना के माध्यम से गली-नाली और सड़कों के निर्माण को तीव्रता से आगे बढ़ाया जा रहा है। यह केवल निर्माण नहीं, बल्कि जनता को दी जा रही सुविधाओं और विकास की गारंटी है। आने वाले समय में दादरी को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाकर एक आदर्श विधानसभा बनाना मेरा उद्देश्य है।”


प्रमुख आरंभ किए गए विकास कार्य

वार्ड संख्या-12
वैष्णवी की दुकान से राजेश के मकान तक — सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण
लागत: ₹32.48 लाख

वार्ड संख्या-07
मोहल्ला रेलवे रोड, अंसरात के मकान से रामकिशोर के मकान तक — सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण
लागत: ₹5.30 लाख

वार्ड संख्या-11
मोहल्ला नियादर गंज, जी.टी. रोड से बालाजी मंदिर तक — सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण
लागत: ₹13.05 लाख


स्थानीय जनता के लिए अपेक्षित लाभ

गली-नालियों के निर्माण से जलभराव व गंदगी की समस्या में स्थायी सुधार।

सी.सी. रोड से आवागमन अधिक सुगम, सुरक्षित और तेज होगा।

मोहल्लों की स्वच्छता, सौंदर्य और वातावरण में उल्लेखनीय सुधार।

सुदृढ़ बुनियादी ढाँचा नागरिकों के जीवन स्तर व सार्वजनिक स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।

ये परियोजनाएँ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित करेंगी।


विधायक का संकल्प

विधायक तेजपाल नागर जी लगातार जनसंपर्क के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं व आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए उनके समाधान के लिए कार्यरत हैं। उनका संकल्प है —
“दादरी की हर गली तक विकास की रोशनी पहुँचाना; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग व योजनाओं से दादरी को प्रदेश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना।”


कार्यक्रम में सम्मिलित गणमान्य

नगर पालिका परिषद की चेयरमैन गीता पंडित जी के साथ क्षेत्र के प्रतिष्ठित सामाजिक-राजनीतिक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:
H.K. शर्मा जी, R.K. चौधरी जी, लत्व शर्मा जी, अभिषेक कौशिक जी, रामनिवास विधूड़ी जी, मान रावल जी, रामेश्वर वसल जी, ब्रहम पंडित जी, रघुवीर शर्मा जी आदि।


मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती योजना के अन्तर्गत आरम्भ इन कार्यों से दादरी नगर की जीवन की गुणवत्ता में ठोस सुधार होगा तथा यह पहल नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविकसित बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम सिद्ध होगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button