गाजीपुर – थाना बहरियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने शातिर ठग रामअवतार यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त लंबे समय से कीमती धातु की मूर्ति बताकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था।
ठगी और धमकी का मामला
दिनांक 15 दिसंबर 2025 को वादी श्री अरविंद कुमार उर्फ विक्रम सिंह, निवासी ग्राम दसिया थाना रुदौली जनपद बस्ती द्वारा थाना बहरियाबाद में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि अभियुक्त ने कॉपर व अष्टधातु की कछुआ की कीमती मूर्ति बताकर लकड़ी का टुकड़ा दिखाया। जब वादी ने उसे लेने से मना किया तो अभियुक्त ने 4 लाख रुपये की मांग की और जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा दिखाकर जबरन बैठा लिया। इस दौरान अभियुक्त ने 2400 रुपये भी ले लिए।
इस संबंध में थाना बहरियाबाद पर मु0अ0सं0 235/2025 धारा 127(2), 308(5), 318(4) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुकदमे की विवेचना के दौरान दिनांक 17 दिसंबर 2025 को थानाध्यक्ष श्री कृष्ण प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने बहरियाबाद चौराहा के पास से अभियुक्त रामअवतार यादव को गिरफ्तार कर लिया।














