Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalNOIDA CEO ने रामलीला ग्राउंड में DDRWA के साथ स्वच्छता अभियान आयोजित...

NOIDA CEO ने रामलीला ग्राउंड में DDRWA के साथ स्वच्छता अभियान आयोजित किया।

स्वच्छ नोएडा, स्वस्थ्य नोएडा के नारे को सार्थक करते हुए नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाते हुए डीडीआरडब्ल्यूए एवं विभिन्न एनजीओ की टीम द्वारा शहर की स्वच्छता को नए आयाम पर पहुंचाने के उद्देश्य से सेक्टर-62 के रामलीला ग्राउंड में प्लॉगिंग अभियान एवं स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।


अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों ने रामलीला ग्राउंड से कूड़ा एकत्र करने के बाद बोरियों के माध्यम से भरकर एमआरएफ सेंटर्स पर वैज्ञानिक रूप से निस्तारण के लिए भेजा। गंदगी से भरे इस मैदान की साफसफाई होने से शहर के लोगों में साफसफाई के प्रति जागरूकता आयी है। इस दौरान डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ठाकुर एनपी सिंह ने मंच से घोषणा की कि प्राधिकरण को इस तरह के प्रोग्राम हर सप्ताह नोएडा के अलगअलग सेक्टर में करने की आवश्यकता है ताकि इस सिंबॉलिक सफाई अभियान से लोगों को जागरूक किया जा सके।


   जन स्वास्थ्य विभाग से उप महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर प्राधिकरण के अधिकारी एवं वॉलिंटियर्स के द्वारा शहर वासियों को नोएडा शहर को स्वच्छ सुंदर रखने के लिए अपील की गई। लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई एवं सभी प्रतिभागियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत बैनर पर हस्ताक्षर करके स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी दर्ज कराई गई। कार्यक्रम के दौरान नोएडा सीईओ लोकेश एम, एसीईओ वंदना त्रिपाठी, जन स्वास्थ्य विभाग से उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्यप्रथम गौरव बंसल, आरके शर्मा परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्यद्वितीय, डीजीएम सिविल विजय रावल, सीनियर मैनेजर राजकमल, असिस्टेंट मैनेजर प्रदीप, उमेश चंद सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्यप्रथम, अरुण कुमार सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्यप्रथम, सुशील कुमार सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्यद्वितीय, राहुल गुप्ता सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्यद्वितीय के अलावा डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ठाकुर एनपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, पुनीत शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button