Wednesday, October 29, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeएनएच-31 पर मौत का तांडव, भड़के लोगों ने निकाला शव यात्रा

एनएच-31 पर मौत का तांडव, भड़के लोगों ने निकाला शव यात्रा

गाजीपुर। वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में सोमवार को क्षेत्रीय जनता का आक्रोश फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और अंत में उसे पोखरे में जल प्रवाह कर दिया।

यह विरोध प्रदर्शन रसूलपुर बेलवा, इनरवा होते हुए विराइच हुसैनचक के पोखरे तक निकाला गया। नाराज लोगों ने “श्री राम नाम सत्य है”, “राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी मुर्दाबाद”, “लापरवाह अफसर होश में आओ”, जैसे नारों से सरकार और प्रशासन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष व पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व महामंत्री दिनेश सिंह यादव ने किया। उन्होंने कहा कि NH-31 पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं के पीछे अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार जिम्मेदार है। उन्होंने मांग की कि इस मार्ग पर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर, अंडरपास, ओवरब्रिज, संकेत चिन्ह, लाइट, रेलिंग और डिवाइडर लगाए जाएं।

दिनेश यादव ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने अविलंब आवश्यक कदम नहीं उठाए तो यह आंदोलन और व्यापक होगा। उन्होंने दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता एवं मुआवजे की भी मांग की।

इस मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रही। प्रदर्शन में मिथिलेश कुमार, गुल्लू यादव, बिट्टू गुप्ता, अज़ीज़ सिद्की, शाहिल, मुहम्मद इरफान, जावेद अंसारी, रंजीत गुप्ता, बृजन्दन यादव, सुरेश यादव, रवि, विकास, मनीष, सत्यव्रत, पिंटू यादव समेत दर्जनों स्थानीय युवा, बुजुर्ग और छात्र शामिल हुए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि NH-31 पर सुरक्षा के मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है। अब जनता ने तय कर लिया है कि वे चुप नहीं बैठेंगे और सड़क सुरक्षा के अपने हक के लिए लड़ाई को अंतिम परिणाम तक ले जाएंगे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button