गाजीपुर। नवविवाहिता मंजू यादव के हाथों की मेहंदी अभी ठीक से फीकी भी नहीं पड़ी थी कि सड़क दुर्घटना में उसके पति की मौत ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया। रविवार सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है, वहीं मंजू का रो-रोकर बुरा हाल है।
शादी के बारह दिन बाद ही छिन गया सुहाग
मृतक कुंदन यादव (27 वर्ष) पुत्र श्यामलाल यादव, आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के भगवानपुर खिलवां गांव का रहने वाला था। उसकी शादी 22 जनवरी 2025 को धूमधाम से मंजू यादव, निवासी खजुरा, फ़ुलाइच बोंगरिया, थाना तरवां, आजमगढ़ के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों का जीवन मुश्किल से बारह दिन ही चला कि यह हादसा हो गया।

कुंदन वाराणसी के पहाड़िया में हलवाई का काम करता था और वह छह बहनों का इकलौता भाई था।
कैसे हुआ हादसा
रविवार सुबह कुंदन यादव अपने सात वर्षीय भांजे अस्मित और 12 वर्षीय भांजी मुस्कान के साथ बाइक से वाराणसी जा रहा था। जब वे गाजीपुर जिले के सादात क्षेत्र के प्यारेपुर के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही दूसरी बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों बच्चे भी जख्मी हो गए।
सूचना मिलते ही सादात थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मिर्जापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां डॉक्टरों ने कुंदन यादव को मृत घोषित कर दिया।
दूसरे बाइक चालक की हालत गंभीर
हादसे में घायल दूसरे बाइक चालक अखिलेश यादव (पुत्र लालमनि यादव, निवासी बड़ागांव, थाना सादात, गाजीपुर) का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मृतक के परिवार में मचा कोहराम
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां उर्मिला यादव और पिता श्यामलाल यादव अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए। पूरे परिवार में मातम छा गया, वहीं नवविवाहिता मंजू का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई विक्रम यादव की तहरीर पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया।
