गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बद्धोपुर नहर की पुलिया के पास एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार की दोपहर में शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी फैलते ही भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा की है।