गाजीपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की शाखा गाजीपुर का वार्षिक निर्वाचन सत्र 2025–26 रविवार को अंधऊ स्थित संगठन भवन कार्यालय में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव सत्र में संगठन के सभी सदस्यों की मौजूदगी में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और स्वच्छ माहौल में संपन्न कराई गई, जिसमें इंजीनियर मिथिलेश यादव को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया। सदस्यों ने मिथिलेश यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें संगठन की कमान सौंपी और उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा देने की उम्मीद व्यक्त की।निर्वाचन सत्र में अन्य प्रमुख पदों पर भी निर्विरोध रूप से पदाधिकारियों का चयन किया गया। जनपद सचिव पद पर इंद्रजीत कुमार का, जनपद उपाध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र ओझा का, संगठन सचिव पद हेतु आशीष कुमार यादव का, वित्त सचिव पद पर सहेंद्र कुमार का, लेखा निरीक्षक पद पर आशीष कुमार का, मंडल अध्यक्ष पद पर तपस कुमार तथा मंडल सचिव पद पर रवि राव का चयन निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त मंडल अध्यक्ष पद पर तपस कुमार व मंडल सचिव पद पर रवि राव को चुना गया। सभी पदों पर आम सहमति के साथ चयन संगठन की मजबूत एकजुटता को प्रदर्शित करता है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंजीनियर रोहित कुमार, जिन्होंने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई, ने बताया कि इस बार का चुनाव अत्यंत अनुशासित, पारदर्शी और सौहार्दपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। किसी भी पद पर विरोध न होना संगठन की एकता, परिपक्वता और सामूहिक समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने सभी सदस्यों और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन अपने मूल उद्देश्यों के प्रति और भी दृढ़ होकर कार्य करेगा।चुनाव सत्र में खास तौर पर सहयोग और मार्गदर्शन देने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष वाराणसी, इंजीनियर पंकज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि संगठन हमेशा अपनी कर्मठता, तकनीकी दक्षता और कर्मचारी हितों के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता है। अगामी कार्यकाल में पदाधिकारियों पर जिम्मेदारियां और भी बढ़ चुकी हैं, लेकिन सर्वसम्मति का यह जनादेश उन्हें और बल देगा।नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के भरोसे पर खरा उतरते हुए ऊर्जा विभाग एवं जूनियर इंजीनियर्स के हितों की रक्षा के लिए सतत कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्याओं के समाधान, कार्यस्थल सुधार, अभियंताओं की पेशेवर चुनौतियों एवं कर्मचारी कल्याण के मुद्दों को शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाएगा। संगठन के भीतर बेहतर समन्वय, संवाद और तकनीकी समर्थन को और अधिक मजबूत किया जाएगा ताकि जनपद और मंडल स्तर पर कार्य क्षमता में वृद्धि हो सके।चुनाव सत्र के सफल समापन पर सदस्यों में उत्साह देखा गया। वरिष्ठ अभियंताओं ने नवनिर्वाचित टीम की कार्यशैली से संगठन में नई ऊर्जा आने की बात कही। सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि मिथिलेश यादव के नेतृत्व में संगठन कार्य–संस्कृति, तकनीकी सहयोग और कर्मचारी–हितों के संरक्षण में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।














