Saturday, November 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeविवेचना में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज समेत दो एसआई निलंबित

विवेचना में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज समेत दो एसआई निलंबित

गाज़ीपुर। जमानिया थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले की विवेचना में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. ईरज राजा ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने जमानिया स्टेशन चौकी प्रभारी विवेक पाठक और उपनिरीक्षक (एसआई) अशोक सिंह को निलंबित कर दिया, जबकि सिपाही अरुण पाठक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।एसपी ने बताया कि मामले की जांच में गंभीर लापरवाही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। यह कार्रवाई सात जून की रात सेवानिवृत्त मत्स्य अधिकारी नंदू दुबे के घर हुई चोरी की घटना से जुड़ी है। चोरों ने उस रात करीब चार लाख रुपये नकद और लगभग 35 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए थे।पीड़ित ने आठ जून को मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब पीड़ित ने आईजीआरएस पर शिकायत की और रिपोर्ट देखी, तो उसे पता चला कि 11 जुलाई को तीन चोरों की गिरफ्तारी दिखाई गई है, जबकि उसे इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई थी।इस लापरवाही से नाराज़ होकर पीड़ित 23 अक्तूबर को डीआईजी वाराणसी से मिले और न्याय की गुहार लगाई। डीआईजी ने मामले की जांच जौनपुर जिले के एक पुलिस अधिकारी से कराई। जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने संबंधित पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन व लाइन हाजिर करने के आदेश दिए।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button