Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: अरसदपुर का आरआरसी सेंटर बना मजदूरों का अस्थायी आवास

गाजीपुर: अरसदपुर का आरआरसी सेंटर बना मजदूरों का अस्थायी आवास

गाजीपुर – बिरनो विकास खंड अंतर्गत अरसदपुर ग्राम पंचायत में चार लाख रुपये की लागत से बना रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) अब बदहाली का शिकार हो चुका है। यह सेंटर क्षेत्रीय कचरा निस्तारण और पुनः प्रयोग के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन शुरू से ही इसे उपेक्षा का सामना करना पड़ा। स्थिति यह है कि आज तक यहां एक ट्रॉली कचरा भी नहीं लाया गया।अब यह सेंटर अपने मूल उद्देश्य से भटककर अस्थायी आवास में तब्दील हो गया है। पास में निर्माणाधीन न्यू आरटीओ कार्यालय के मजदूरों ने इस सेंटर को अपना ठिकाना बना लिया है और नियमित रूप से पानी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ग्राम प्रधान और सचिव दोनों को इसकी जानकारी नहीं है।स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण पूर्ण होने के बाद से ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने सेंटर की देखरेख नहीं की। वर्तमान में सेंटर की दीवारों में सीलन, परिसर में उगी झाड़ियां और जर्जर हालात इस लापरवाही की कहानी खुद बयां कर रहे हैं।इस मुद्दे पर खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक ने कहा कि मामला अब उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित सचिव को तत्काल सूचना देकर अवैध कब्जा हटवाया जाएगा और सेंटर को खाली कराया जाएगा।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button