बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अब पूरे जोश में है। एनडीए ने इस बार चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक, सभी बड़े नेता मैदान में उतरने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इस चुनाव में 10 से 12 चुनावी रैलियां करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह 25 रैलियों के जरिए मतदाताओं से सीधे संवाद करेंगे। पार्टी ने दोनों नेताओं के कार्यक्रम तय कर लिए हैं।
मोदी की रैलियों का शेड्यूल तय
प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को होगी। इस दिन वे सासाराम, गया और भागलपुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
इसके बाद 28 अक्टूबर को मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में प्रचार करेंगे।
1 नवंबर को वे छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर पहुंचेंगे, जबकि 3 नवंबर को प्रधानमंत्री की रैलियां पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में आयोजित की जाएंगी।
इन सभाओं के जरिए प्रधानमंत्री मोदी बिहार में एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने का काम करेंगे।
एनडीए की पूरी फौज मैदान में
एनडीए इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता। बीजेपी और जेडीयू पहली बार बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, इसलिए प्रचार रणनीति और भी आक्रामक बनाई गई है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई दिग्गज नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं।
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: State BJP president Dilip Jaiswal says, “10 public rallies of the PM have been proposed. Locations have been identified and sent to PMO. HM Amit Shah will conduct around 25 public rallies. Almost the same number of rallies will be done… pic.twitter.com/FSMoNbWr3o
— ANI (@ANI) October 19, 2025
विपक्ष में रणनीति को लेकर असमंजस
वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे और रैलियों के शेड्यूल को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच ‘फ्रेंडली फाइट’ जारी है, जिससे विपक्ष की रणनीति थोड़ी बिखरी नजर आ रही है।
एनडीए की यह संयुक्त रणनीति और मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां बिहार के सियासी माहौल को और गर्माने वाली हैं।