Saturday, December 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationनेशनल एजुकेशन फेयर 2025 — वाराणसी में शैक्षणिक मार्गदर्शन का सफल आयोजन

नेशनल एजुकेशन फेयर 2025 — वाराणसी में शैक्षणिक मार्गदर्शन का सफल आयोजन

वाराणसी, 5 दिसंबर 2025 — काशी नगरी वाराणसी के गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल, चौकाघाट में आज Angel Youth Education द्वारा आयोजित नेशनल एजुकेशन फेयर 2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस एक दिवसीय शैक्षणिक मेले में देशभर के कई प्रतिष्ठित कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों को उच्च शिक्षा, करियर विकल्प तथा भविष्य निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति आनंद कुमार त्यागी एवं दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के संयुक्त स्वागत व शुभारंभ से हुआ, तथा दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित गुरुओं और विद्वानों ने विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन लेने तथा उपयुक्त पाठ्यक्रम व संस्थान के चयन के महत्व पर जोर दिया। विशेषज्ञों ने बारहवीं अथवा स्नातक के बाद मिलने वाले विकल्पों, करियर प्लानिंग और भविष्य को सुरक्षित बनाने वाले विषयों पर सार्थक सुझाव दिए।

फेयर में भाग लेने वाले विशिष्ट अतिथियों में रजनीश राय (निवर्तमान राष्ट्रीय प्रवक्ता, किसान मोर्चा, भाजपा), अरविंद कुमार सिंह, सारनाथ सिंह, विवेकानंद द्विवेदी, सुमित, ध्रुव राय एवं शिल्पी राय सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे — जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में GNIOT कॉलेज के उमेश कुमार सिंह का विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए आयोजकों ने हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही उदय प्रताप कॉलेज के आदरणीय गुरुजनों के सहयोग ने आयोजन को और प्रभावी बनाया।

नेशनल एजुकेशन फेयर 2025 — वाराणसी में शैक्षणिक मार्गदर्शन का सफल आयोजन

कार्यक्रम का सुचारू संचालन उज्ज्वल प्रताप सिंह एवं पवन कुमार राय द्वारा उत्कृष्ट ढंग से किया गया। आयोजन टीम के सहयोगियों — उमंग, दीपक और कस्तूभ — का भी आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Angel Youth Education ने बताया कि इस फेयर का उद्देश्य स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व करियर विकल्पों के बारे में सटीक, उपयोगी और मार्गदर्शी जानकारी प्रदान करना था। फेयर में आए सैकड़ों विद्यार्थियों विशेषकर बारहवीं और स्नातक पास उम्मीदवारों ने विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अपने करियर संबंधी संदेहों का समाधान प्राप्त किया।

समापन अवसर पर Angel Youth Education परिवार ने सभी अतिथियों, संस्थानों, सहयोगियों एवं उपस्थित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और भी बड़े स्तर पर ऐसे आयोजन करने की घोषणा की।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button