
गाजीपुर – मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च 2024 को बांदा जेल में हार्ट अटैक से हुई थी। उनकी पहली बरसी रमजान के दौरान शुक्रवार को मनाई गई, जिसके तहत मोहम्मदाबाद की मस्जिदों में सुबह से कुरान खानी का आयोजन किया गया।

मुख्तार अंसारी की पहली बरसी पर उनके पैतृक आवास फाटक पर उनके समर्थक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। इस मौके पर सांसद अफजाल अंसारी की ओर से सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक शोएब अंसारी, मन्नू अंसारी समेत कई लोग शामिल हुए। इफ्तार के बाद मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी, सांसद अफजाल अंसारी और विधायक शोएब अंसारी ने यूसुफपुर काली बाग कब्रिस्तान जाकर उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ा और फूल अर्पित किए।
पिछले साल 28 मार्च को बांदा जेल में उनकी मृत्यु हुई थी। उनकी बरसी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मोहम्मदाबाद में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीओ, कोतवाल सहित अन्य अधिकारी दिनभर गश्त करते रहे और यूसुफपुर बाजार, सांसद आवास व काली बाग कब्रिस्तान पर नजर बनाए रखी।