दुल्लहपुर। परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के गांव स्थित दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर समाजसेवी अनिकेत चौहान के नेतृत्व में वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को ज्ञापन सौंपा गया।
समाजसेवी अनिकेत चौहान ने कहा कि इस स्टेशन पर गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, गोरखपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस और शालीमार एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का ठहराव किया जाना जरूरी है। ठहराव न होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा, उन्होंने दुल्लहपुर, सादात और जखनियां रेलवे स्टेशनों पर बंद पड़े शौचालयों को जल्द चालू कराने और सफाई व्यवस्था में सुधार की भी मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि शौचालय बंद होने से खासतौर पर महिलाओं को दिक्कतें होती हैं और सफाई की कमी से यात्रियों को असुविधा होती है।
इस मौके पर पवन कुमार, जावेद आलम, संदीप प्रजापति, विश्वजीत कुमार, अशोक यादव, मंजीत मधेशिया, पंकज यादव, शिवनाद यादव और उज्ज्वल कुमार समेत कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे।