गाजीपुर – अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसटीएफ वाराणसी और थाना नंदगंज पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 50,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त प्रदीप राय उर्फ अंकित राय को प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन में चढ़ते समय गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि अभियुक्त नई दिल्ली से बनारस आ रही ट्रेन संख्या 12582 में सवार है। टीम ने त्वरित दबिश देते हुए उसे प्रयागराज जंक्शन पर धर दबोचा।गौरतलब है कि अभियुक्त प्रदीप राय निवासी इमिलिया, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर के खिलाफ थाना नंदगंज में वर्ष 2021 में दर्ज मु0अ0सं0 40/2021, धारा 302, 307, 34 भा.दं.वि. के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार फरार चल रहा था और संभावित ठिकानों से गायब रहता था।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अभियुक्त पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।